आदित्यनाथ ने उमर के पिता की अखिलेश यादव के साथ मुलाकात पर कहा- अगर ये लोग आएंगे तो क्या करेंगे!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने जातिवाद के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करके प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली हिंसा मामले में आरोपित उमर खालिद के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. गुरुवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘विपक्षी दल किसी भी हद तक जा सकते हैं. आपने देखा होगा कि अभी हाल ही में एक दल के साथ मिलने के लिए कौन आया था…. उमर खालिद का पिता. वह उमर खालिद जो कहता है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे. वह व्यक्ति समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से मिलने के लिए आता है और उनको आश्वस्त करता है कि चिंता मत करो, हम साजिश रच रहे हैं.’ मुख्यमंत्री ने लोगों से आगे कहा कि अगर ये लोग आएंगे (सरकार में) तो क्या करेंगे!

इससे पहले बीती दो अक्टूबर को वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उमर के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा को समर्थन देने का एलान किया है. जेएनयू में आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के मामले (2016) के बाद कन्हैया कुमार के साथ चर्चा में उमर खालिद पर दिल्ली दंगे (2020) को भड़काने सहित कई आरोप दर्ज हैं.

वहीं, आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस की सरकार रही हो, सपा या फिर बसपा की. इन लोगों ने जातिवाद के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करके प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था. इन्होंने प्रदेश को माफियाओं के सामने गिरवी रखने का काम किया था.’ उन्होंने आगे कहा कि जातिवाद से बचते हुए राष्ट्रवाद को हम बढ़ावा देंगे तो देश और समाज दोनों को ही कल्याण के पथ पर अग्रसर कर पाएंगे.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय