उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषणापत्र जारी करने से पहले ही वोटरों को लुभाने की घोषणाएं होनी शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.
उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘कल मैं कुछ छात्राओं से मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि पार्टी की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.’
कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है।
मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी। pic.twitter.com/hoW5DfhS3f
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 21, 2021
इससे पहले उन्होंने आगामी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान किया था. उन्होंने आगे कहा था कि आज घृणा और नफरत का बोलबाला है और इसको महिलाएं बदल सकती है. प्रियंका ने राज्य की महिलाओं से कहा है कि वे राजनीति में आएं और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाएं. कांग्रेस महासचिव का कहना था, ‘अगर देश की राजनीति को जाति और धर्म से बाहर निकालकर विकास की राजनीति की ओर ले जाना है, अगर देश को समता की राजनीति की ओर ले जाना है, भागीदारी की राजनीति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को आगे बढ़ना पड़ेगा.’