अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी : प्रियंका गांधी

इससे पहले कांग्रेस ने आगामी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान किया था

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषणापत्र जारी करने से पहले ही वोटरों को लुभाने की घोषणाएं होनी शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.
उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘कल मैं कुछ छात्राओं से मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि पार्टी की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.’

इससे पहले उन्होंने आगामी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान किया था. उन्होंने आगे कहा था कि आज घृणा और नफरत का बोलबाला है और इसको महिलाएं बदल सकती है. प्रियंका ने राज्य की महिलाओं से कहा है कि वे राजनीति में आएं और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाएं. कांग्रेस महासचिव का कहना था, ‘अगर देश की राजनीति को जाति और धर्म से बाहर निकालकर विकास की राजनीति की ओर ले जाना है, अगर देश को समता की राजनीति की ओर ले जाना है, भागीदारी की राजनीति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को आगे बढ़ना पड़ेगा.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय